1500 रुपए वेतन : शो के इस प्रोमो में बबीता ने बताया कि उन्हें 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाने के बदले महज 1500 रुपए वेतन मिलता है। लेकिन बबीता को इससे कोई परेशानी नहीं क्योंकि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना बहुत पसंद है।
अमिताभ बच्चन ने पूरी की बबिता की ख्वाहिश : शो के दौरान अमिताभ ने बबीता की उस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया, जिसके लिए वे केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब रहीं। दरअसल बबीता के पूरे परिवार में केवल एक ही मोबाइल फोन था, बबीता के पास अपना फोन नहीं था। अमिताभ ने उन्हें बीच शो में एक फोन गिफ्ट किया।